Bihar News : बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही का सोशल मीडिया रील इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। थाने के कैंपस में शूट किए गए इस 17 सेकंड के वीडियो में वर्दी पहने महिला सिपाही लोकप्रिय ट्रेंडिंग डायलॉग “हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा…” पर लिप्सिंग करती नजर आ रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस को टैग कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Bihar News : वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
वीडियो में महिला सिपाही थाने के परिसर के एक कोने में खड़ी दिखाई दे रही है, जहाँ उसने पहले से मेकअप किया हुआ है और फिल्मी अंदाज में कैमरे के सामने लिप्सिंग कर रही है। वर्दी पर ‘आरती’ नाम स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो बिहार के किस थाने में और कब शूट किया गया। यह वायरल वीडियो एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या सरकारी परिसरों, खासकर पुलिस थानों जैसे संवेदनशील स्थानों पर इस तरह की गतिविधियाँ अनुशासनहीनता नहीं हैं? सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं कुछ यूजर्स इसे महज एक मनोरंजन मान रहे हैं, जबकि कई इसे ड्यूटी के प्रति लापरवाही और पुलिस विभाग की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/ssstwitter.com_1751260166774.mp4?_=1Bihar News : पुलिस कर रही जांच
बिहार पुलिस अब इस वायरल रील की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो किस स्थान पर शूट किया गया और महिला सिपाही की पोस्टिंग कहाँ है। इस मामले को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की लत कई बार सरकारी कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन चुकी है। पुलिस जैसे अनुशासित बल में इस तरह की घटनाएं विभागीय छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता किस हद तक ड्यूटी के दायित्वों को प्रभावित कर रही है।
यह भी पढ़े…
