Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित होटल पनाश के पास हुई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
Bihar News : अब पढ़े पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 11:45 बजे गोपाल खेमका होटल पनाश के पास से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन्हें बेहद नजदीक से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही खेमका लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल अवस्था में खेमका को नजदीकी मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Bihar News : जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या बेहद योजनाबद्ध ढंग से की गई है और इसमें पेशेवर अपराधियों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस व्यवसायिक रंजिश, भूमि विवाद या अन्य निजी दुश्मनी समेत सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है।
गोपाल खेमका पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ-साथ मगध अस्पताल के मालिक भी थे। वह समाजसेवा में भी सक्रिय थे और शहर में एक सम्मानित चेहरा माने जाते थे। उनकी हत्या से पूरे व्यापारिक समुदाय और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। कई व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
Bihar News : 2018 में बेटे की भी हुई थी हत्या
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया हो। वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब एक बार फिर खेमका परिवार को गहरे सदमे में डालने वाली यह घटना सामने आई है।
