Bihar News : तीन बच्चों की मां हैं महिला
बिहार के वैशाली जिले से एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे गांव में हलचल मचा दी है। मामला तब चर्चा में आया जब एक युवक, जो एक महिला को पहले “आंटी” कहता था, उसी से प्रेम कर बैठा और फिर पंचायत के सामने मांग भरकर शादी रचा ली। महिला तीन बच्चों की मां है और पहले से शादीशुदा थी। जब दोनों को गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया तो युवक ने खुद पंचायत बुलवाई और वहीं सबके सामने अपनी प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया। यह पूरी घटना चकसिकंदर मंसूरपुर गांव की है और अब इलाके भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Bihar News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, महिला का नाम पारो देवी है और उसके पति का नाम रमेश राम है। रमेश और पारो की शादी को कई साल हो चुके हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन पिछले दो वर्षों से पारो का अपने पड़ोस में रहने वाले युवक रूपेश राम से अफेयर चल रहा था। बताया गया कि दोनों की मुलाकात करीब तीन साल पहले हुई थी और तब से ही उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। रूपेश, जो पारो को रिश्ते में आंटी कहता था, उसका घर पारो के घर से महज आधा किलोमीटर दूर था। एक दिन गांव वालों ने दोनों को एक साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद रूपेश ने पंचायत बुलवाई और वहां सबके सामने पारो की मांग में सिंदूर भर दिया।
पंचायत में मौजूद पारो के पति रमेश राम ने इस रिश्ते पर सहमति जताई और कहा कि उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने बस यही शर्त रखी कि तीन बच्चों में से बच्चे उनके पास ही रहेंगे। हालांकि, पारो और रूपेश दोनों का कहना है कि सबसे छोटा बेटा रूपेश का ही है और वो उसे अपने पास रखना चाहते हैं। इस पर अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं, रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि रूपेश पहले भी कई महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा चुका है। रूपेश ने यह भी दावा किया कि उसने पारो को 20 से 30 हजार रुपये और अन्य जरूरी सामान भी दिए हैं क्योंकि रमेश आर्थिक रूप से कमजोर है। इस अनोखे प्रेम-प्रसंग और पंचायत के फैसले ने न सिर्फ गांव में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है।
यह भी पढ़े-
