Bihar Band News : बिहार में चल रहा BPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। दरअसल, बीते दिन रविवार को BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आए सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा कर कई जगह तोड़फोड़ की। जिसके बाद अब पप्पू यादव सहित 200 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Bihar Band News : अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव
आपको बता दें कि बीते दिन रविवार को BPSC अभ्यर्थियों की मांगों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद कराया। इस दौरान पटना में उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। दुकानें जबरन बंद कराई गईं, गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और सड़कों पर आगजनी की गई। इस हिंसा के बाद पप्पू यादव और उनके करीबी 200 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पटना के कोतवाली थाने में 150 और गांधी मैदान थाने में 50 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। कई उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
बिहार बंदी के दौरान मिला-जुला असर देखने को मिला। राज्य के कई जिलों में पप्पू यादव के समर्थकों ने चक्का जाम किया और दुकानें बंद कराईं। हालांकि, पटना में हुई हिंसा और तोड़फोड़ ने बंद को एक हिंसक मोड़ दे दिया। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है और कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े…
Uttar Pradesh News : धारदार हथियार से पुजारी की हत्या, गश्त के दौरान पुलिस को मिला शव
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।