Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा 2025 के मद्देनज़र गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भारी वाहनों के संचालन को लेकर व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों (लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार बॉर्डर) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
Ghaziabad News: 1. दिल्ली से आने वाले वाहन, जिनका गंतव्य स्थल हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, अमरोहा आदि है, वे रोड नंबर 56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) होते हुए यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से एनएच-09 और फिर डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करें।
2. बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन, ट्रोनिका सिटी या सोनिया विहार मार्ग से होते हुए दिल्ली जाएं।
3. लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
4. हापुड़/बुलंदशहर से आने वाले वाहनों का डासना पुल/लाल कुआं/आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से गाजियाबाद शहर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली जाने वाले वाहन एनएच-09 से ही सफर करें।
पूर्ण प्रतिबंधित क्षेत्र
Ghaziabad News: 1. संतोष मेडिकल कट (जल निगम टी-पॉइंट) से नई लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
2. गौर ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर-62, छिजारसी व कनावनी पुस्ता से होकर इंद्रापुरम में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
3. गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, एनएच-34 (पूर्व एनएच-58) और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों का संचालन नहीं होगा।
4. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कुंडली व पलवल की ओर से आने वाले भारी वाहन दुहाई उतर से एनएच-34 पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
5. हापुड़/भोजपुर से मोदीनगर की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
6. सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होकर साहिबाबाद स्टेशन कट जीटी रोड की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात अधिकारियों के साथ हुई बैठक
Ghaziabad News: डायवर्जन प्लान को प्रभावी रूप से लागू कराने और ट्रांसपोर्ट यूनियन के सहयोग हेतु पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने की। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सभी यातायात निरीक्षक और गाजियाबाद ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विशेष निर्देश
Ghaziabad News: 1. स्थिति की आवश्यकता अनुसार किसी भी समय डायवर्जन में संशोधन किया जा सकता है।
2. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को आपातकालीन कंटिंगेंसी मार्ग के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है।
3. आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु विशेष अनुमति दी जा सकती है।
आपातकालीन संपर्क नंबर
Ghaziabad News: 1. नगर नियंत्रण कक्ष: 9643208942
2. ग्रामीण नियंत्रण कक्ष: 8929436700
3. ट्रान्स-हिण्डन नियंत्रण कक्ष: 9643204440
4. ट्रैफिक नियंत्रण कक्ष: 9643322904
