Banke Bihari Mandir : वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में VIP कल्चर का गलत फायदा उठाने का मामला सामने आया है। मंदिर में भीड़ से हटकर विशेष दर्शन करवाने के नाम पर एक निजी सुरक्षा एजेंसी ने पैसे लेकर बाउंसर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया था। मंदिर प्रबंधन को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद दो बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Banke Bihari Mandir : सोशल मीडिया पर किया जा रहा था प्रचार
जानकारी के अनुसार, माधव बाउंसर कंपनी नामक निजी सुरक्षा एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर प्रचार किया कि यदि कोई भक्त भीड़ से बचकर VIP दर्शन करना चाहता है, तो उनके पास बाउंसर उपलब्ध हैं। इसके लिए बाकायदा दरें तय की गई थीं और लोगों से संपर्क कर पैसा लिया जा रहा था। जब यह मामला मंदिर प्रबंधक मुनिश कुमार के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत वृंदावन पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की।
Banke Bihari Mandir : दो बाउंसर भेजे गए जेल
थाना वृंदावन कोतवाली के ओमेक्स चौकी प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र डालचंद निवासी कोसी और लक्की उर्फ छोटू पुत्र जगदीश निवासी सौंख रोड उस्फार, थाना हाईवे के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। माधव बाउंसर कंपनी ने VIP दर्शन के लिए बाकायदा रेट कार्ड तय किया था जिसमें सामान्य बाउंसर: ₹1000, महिला बाउंसर: ₹1200, बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी: ₹1600 और प्रति व्यक्ति VIP दर्शन शुल्क: ₹200 था।
Banke Bihari Mandir : प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश
पुलिस और मंदिर प्रशासन ने इस प्रकार की धांधली पर सख्त रवैया अपनाते हुए साफ किया है कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह की अनाधिकृत गतिविधि या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्य एजेंसियों और कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Noida News : बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, गैंग लीडर पर दर्ज हैं 28 मुकदमे
