Baghpat News: शनिवार रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रक और माल लूटने वाले खतरनाक गैंग के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गैंग का एक कुख्यात बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें की घायल बदमाश की पहचान संदीप पुत्र सतवीर, निवासी भैणी महाराजगंज, थाना महम, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। संदीप कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में लगभग चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से भरे ट्रक की लूट के मामले में वांछित चल रहा था। इस वारदात को अंजाम देने के बाद कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
चार से ज्यादा ड्राइवर की कर चुका है हत्या
Baghpat News: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संदीप का गैंग अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुका है और ट्रकों को माल समेत लूट चुका है। इनकी गतिविधियां मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के हाईवे क्षेत्रों में सक्रिय रही हैं। संदीप के खिलाफ विभिन्न राज्यों में लूट, हत्या, डकैती जैसे 16 से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ और पुलिस को लंबे समय से इस गैंग की तलाश थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने बागपत में ट्रैप लगाकर मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। बागपत एसपी ने बताया कि घायल बदमाश को कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़े :
Ghaziabad News : RDC में बवाल, बीच सड़क युवक ने युवती को लाठी-डंडों से पीटता, वीडियो वायरल
