Asaram Bail News : यौन शोषण मामले में लंबे समय से जेल में बंद आसाराम को कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है। दरअसल, 2013 के बलात्कार के मामले में गांधीनगर की निचली अदालत से आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है।
Asaram Bail News : मेडिकल आधार पर मिली जमानत
आसाराम को कोर्ट ने मेडिकल आधार पर जमानत दी है। कोर्ट ने जमानत देने के दौरान साफ कहा कि इस दौरान सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। साथ ही जमानत के दौरान अपने किसी अनुयायियों से मुलाकात न करें। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 31 मार्च तक के लिए आसाराम को जमानत दी गई है।
Asaram Bail News : कोर्ट में अर्जी की थी दाखिल
दरअसल, जमानत के लिए आसाराम के वकील कई बार कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुके हैं। कोर्ट का साफ कहना है कि केवल मेडिकल ग्राउंड पर ही विचार किया जा सकता है। किसी तरीके की कोई राहत नहीं दी जाएगी। कोर्ट पहले ही सजा निलंबित करने की याचिका खारिज कर चुका है।
यह भी पढ़े…
Noida News : ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे को बेल्ट से पीटा
