Ghaziabad News: गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में नोएडा पुलिस टीम पर किए गए हमले के बाद जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ देशवाल की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल सोनित घायल हो गए। इस घटना के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि “जेहादी सोच” से प्रेरित होकर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व नियोजित था, जिसमें सिपाही सौरभ ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। घटना के संबंध में नोएडा फेज तीन थाने के दारोगा सचिन राठी की तहरीर पर मसूरी थाने में हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित कादिर को रविवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मुठभेड़ में घायल दो आरोपी, तमंचा व बाइक बरामद
Ghaziabad News: एसीपी मसूरी लिपि नगायच के अनुसार, सोमवार शाम मसूरी पुलिस और स्वाट टीम ने नाहल के जंगल की ओर डीएमई अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका। लेकिन दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी, जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान नाहल गांव के नन्हू और अब्दुल सलाम के रूप में हुई है, जो रविवार रात हमले में शामिल थे। मौके से दो तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है।
सात संदिग्ध और हिरासत में, जांच जारी
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने देर शाम सात और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
वीडियो वायरल, जनआक्रोश में वृद्धि
Ghaziabad News: सोमवार को घटना से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें सिपाही सौरभ लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़े दिख रहे हैं। इन दृश्यों ने आम जनमानस को झकझोर दिया है और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को बल मिला है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
