Amethi News : अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कठौरा गांव के पास एक रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बाल्टियों व डिब्बों में तेल भरकर ले जाने लगे।
Amethi News : मामल में थाना प्रभारी ने क्या बताया ?
टैंकर सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था। हादसे में टैंकर चालक रामराज, जो बाराबंकी जिले के बहादुरपुर हैदरगढ़ का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कमरौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि तेल भर रहे कई लोगों को मौके से हटाया गया है और अब यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गई है। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर हालात पर काबू पाया।
इस घटना के बाद एक बार फिर सड़क हादसों के बाद लूट जैसी घटनाएं चर्चा में आ गई हैं, जो न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि घायलों की मदद करने के बजाय संसाधनों की लूट की मानसिकता को भी उजागर करती हैं।
यह भी पढ़े…
UP News : प्राइवेट पार्ट सहित 36 जगह पेचकश से वार कर बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या
