Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर इन दिनों राजनीतिक गलियारे के साथ-साथ आम जनता के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। वहज है प्रेस कॉफेस कर उनके द्वारा दिए गए बयान। जिसके चलते अब यूपी की राजनीति में एक अलग ही भूचाल आया हुआ है। हालांकि इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी हत्या किए जाने की आशंका भी जताई है वो भी ठीक वैसे ही जैसे कुछ दिन पहले यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने जताई थी। देखते ही देखते जैसे ही बीजेपी विधायक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो सपा मुखिया ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए और X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है।
Ghaziabad News : पहले पढ़े BJP विधायक ने क्या कुछ कहा ?
दरअसल, बीते शनिवार को BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकारों से बात करते हुए अपनी ही सरकार के चीफ सेक्रेटरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अधीन अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं। राज्य में हर दिन हजारों गाय कट रही हैं। इसकी शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। चारों तरफ लूट मची है और इस सबके मुखिया मुख्य सचिव हैं। इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेटरी हैं। कमिश्नर साहब बार-बार कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी बैठे हैं। ऐसे 300 विधायक घूमते रहते हैं। वो हमारी हत्या करा दें, उनके पास इतनी ताकत है। आज जो बात हम बोल रहे हैं, इस पर हमारी हत्या करा सकते हैं। उसकी तैयारी भी कर चुके हैं। 9mm की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं। हमारा कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी से बैर नहीं है। ना उनसे मिले हैं और ना ही ज्यादा बात करते हैं। हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।
Ghaziabad News : सीएम योगी अच्छे आदमी है- BJP विधायक
विधायक नंदकिशोर ने कहा कि कश्मीर महर्षि कश्यप की भूमि है। वहीं उनका आश्रम है। उन्होंने वहीं तप किया था। कश्मीर नाम उन्हीं के नाम पर पड़ा है। उनके संकल्प को पूरा करने का काम गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। उनकी बात का हम अभिनंदन करते हैं। गृहमंत्री ने ऐतिहासिक काम किया है। कश्मीर में 370 हटाकर दलित समाज को बाबा साहब का जो सपना था, उसे पूरा करने का काम गृहमंत्री ने किया है। उनको अधिकार दिलवाया है। सीएम योगी अच्छे आदमी हैं। वो अपनी जबान के पक्के हैं, लेकिन लगता है कि नीचे के अधिकारी उनकी बात सुन नहीं रहे। ये अफसर गाजियाबाद नहीं छोड़ना चाहते, क्योंकि यहां उनकी कमाई ज्यादा होती है। गाजियाबाद में ज्यादा राजस्व मिलता है।
Ghaziabad News : सपा मुखिया ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
भाजपा विधायक के आरोपों का वीडियो शेयर करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने X पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी बीजेपी सरकार में दो राजधानियों (दिल्ली-लखनऊ) के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंची हैं। किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है। सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा। अधिकारी इनके घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं। दरअसल, ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े…
