Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे को मौके से धर दबोचा गया। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, गौकशी में प्रयुक्त उपकरण और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
Ghaziabad News : मुठभेड़ के दौरान चला फायर
पुलिस के अनुसार, त्योहारी सीजन के मद्देनज़र क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और पीछा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश – शहजाद उर्फ इंतजार उर्फ भूषण और याहिया खान उर्फ फतेह – के पैर में गोली लग गई। तीसरे आरोपी जुल्फिकार को भी मौके से थोड़ी दूरी पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी तमंचे (.315 बोर) जिनमें से एक में कारतूस फंसा हुआ था, और दो ज़िंदा कारतूस, एक काले रंग का पिट्ठू बैग जिसमें छुरी, गड़ासा, रस्सी, बेहोशी के इंजेक्शन, सीरिंज सहित अन्य उपकरण मिले है। साथ ही बिना नम्बर प्लेट की चोरी की काली X-Treme मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई है।
Ghaziabad News : आरोपियों ने पूछताछ में क्या बताया ?
मुख्य आरोपी शहजाद पर मेरठ जिले में गौकशी, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं ट्रोनिका सिटी थाने में भी उस पर गौकशी का केस दर्ज है। याहिया खान और जुल्फिकार पर भी इसी थाने में गौकशी का मामला दर्ज है, और उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार बदमाशों ने कुछ दिन पहले मण्डौला क्षेत्र के जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था और अवशेषों को सीवर गड्ढे में डालकर फरार हो गए थे।
यह भी पढ़े…
UP News : शव रख परिजनों का हाईवे पर हंगामा, एएसपी से बदसलूकी के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
