Noida News : ठगों ने डॉक्टर से उड़ाए 85 लाख रुपये
नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ मेडिकल कॉलेज में बेटी का दाखिला कराने के नाम पर 85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को ऑडियो रिकॉर्डिंग, गवाहों के नाम और अन्य साक्ष्य उपलब्ध कराने की बात कही है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सेक्टर-63 पुलिस ने दो आरोपितों- राहुल मित्तल और पंकज गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्य मांगे गए हैं।
Noida News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-15 स्थित ए-ब्लॉक निवासी डॉ. गिरीश गुप्ता का नोएडा सेक्टर-63 में एक निजी कार्यालय है। उन्होंने शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात मेरठ निवासी पंकज गोयल के माध्यम से राहुल मित्तल से हुई थी। पंकज ने भरोसा दिलाया कि राहुल की पहचान मेडिकल कॉलेज के प्रबंधकों और राजनीतिक हस्तियों से है और वह डॉक्टर की बेटी का दाखिला आसानी से करवा देगा। इसी झांसे में आकर डॉक्टर ने राहुल को 85 लाख रुपये की बड़ी रकम दी, जो पंकज गोयल की मौजूदगी में दी गई थी। डॉक्टर ने पंकज को भी इस लेन-देन का गवाह बताया है।
आरोप है कि पैसे लेने के बाद दोनों आरोपित डॉक्टर को लगातार बहलाते रहे और दाखिले की प्रक्रिया को टालते रहे। जब नया सत्र शुरू हो गया और कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो डॉक्टर ने जब विरोध जताया, तब दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया और संपर्क से बचने लगे। पीड़ित डॉक्टर ने कई बार ईमेल और कॉल के माध्यम से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। कुछ दिनों पहले जब डॉक्टर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, तो दोनों आरोपियों ने अभद्र भाषा में बात की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
