Ghaziabad News: विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक दिनदहाड़े चाकू लहराते हुए सड़कों पर घूमता नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वीडियो में युवक को खुलेआम चाकू लहराते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसके आसपास रिहायशी इलाका है और सड़क पर आम लोग भी मौजूद हैं। घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह घटना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है। चोरी, लूट और यहां तक कि फायरिंग जैसी घटनाएं आम हो चली हैं। अब सरेआम चाकू लहराने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा पर संकट खड़ा हो गया है।
निवासियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
