Ghaziabad News: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसबीआई शाखा में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा मूलक पहल का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, गाजियाबाद इकाई द्वारा किया गया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ रेड क्रॉस सोसायटी के सभापति डॉ. सुभाष गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सचिव डॉ. किरण गर्ग ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उनके योगदान की सराहना की।
रक्त संग्रहण की ज़िम्मेदारी जिला रक्तकोष की टीम ने निभाई, जिसका नेतृत्व डॉ. सारीक और विनोद कुमार ने किया। टीम में पल्लवी चौहान, मोनू, सुशांत, मनीष और सुरेंद्र सहित रेड क्रॉस के राष्ट्रीय रक्तकोष की टीम भी सक्रिय रूप से सहभागी रही।
इस अवसर पर एसबीआई के मुख्य प्रबंधक श्री संजय दास ने रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “यह आयोजन न केवल सेवा की भावना को प्रकट करता है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी रेखांकित करता है। भविष्य में भी स्टेट बैंक और रेड क्रॉस मिलकर जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेंगे।”
शिविर के सफल आयोजन में रेड क्रॉस से जुड़े विपिन अग्रवाल और लावण्या अग्रवाल का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
यह आयोजन न केवल रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि एसबीआई की सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने की भावना को भी दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
