Mumbai News : सोशल मीडिया के चक्कर में युवक ने किया था खतरनाक स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अक्सर ऐसे काम कर बैठते हैं जो न सिर्फ खतरनाक होते हैं, बल्कि कानून की नजर में भी अपराध की श्रेणी में आते हैं। ताजा मामला मुंबई के बांद्रा इलाके से सामने आया है, जहां एक युवक चलती कार के बोनट पर लेटकर स्टंट करता नजर आया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक एक चलती कार के बोनट पर बिना किसी सुरक्षा के लेटा हुआ है, जबकि कार सामान्य रफ्तार में सड़क पर चल रही है। यह सब सिर्फ ‘कूल’ दिखने या वायरल होने की चाह में किया गया स्टंट प्रतीत होता है, जो खुद उसकी और दूसरों की जान के लिए खतरा बन सकता था।
Mumbai News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
यह घटना बांद्रा के कार्टर रोड की बताई जा रही है और वीडियो 7 जून को शूट हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया और यह भी बताया कि किस तरह उन्होंने तकनीकी जांच के बाद आरोपी युवक और वाहन चालक की पहचान की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ ही उस कार को भी जब्त कर लिया गया जिसमें यह स्टंट किया गया था। पुलिस ने बताया कि यह कृत्य न केवल गैरकानूनी है बल्कि लोगों की जान को जोखिम में डालने वाला भी है।
ये देखे वीडियों-
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/%E0%A5%8B.mp4?_=1मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 281 (असावधानी से जान जोखिम में डालना), धारा 125, और धारा 3(5) के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे स्टंट समाज के लिए गलत संदेश देते हैं और इससे दूसरों को भी प्रभावित करने की संभावना रहती है। उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा कि इस तरह के स्टंट को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुंबई पुलिस का यह त्वरित एक्शन इस बात का उदाहरण है कि कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर वायरल होने की कोशिश करना भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़े-
